BJP: अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर कटाक्ष, कहा-‘कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक एक ही गर्भनाल का हिस्सा ’

newsclick News portal: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस, चीन और न्यूजक्लिक एक ही गर्भनाल के हिस्सा हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान न्यूजक्लिक से जुड़ी है। राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान है।न्यूज क्लिक जब शुरू हुआ, उसके बाद करोड़ों रुपये की फंडिंग मिली। हम इस एंटी इंडिया एजेंडे को चलने नहीं देंगे। न्यूजक्लिक प्रचार का एक खतरनाक माध्यम है।’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘भारत लंबे समय से दुनिया को बता रहा था कि न्यूजक्लिक भी प्रचार का एक खतरनाक वैश्विक जाल है। समान विचारधारा वाली ताकतों द्वारा समर्थित, ये गर्भनाल एक संदिग्ध भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है। 2021 में जब भारत की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता सबूतों के आधार पर न्यूजक्लिक के खिलाफ जांच शुरू की, तो कांग्रेस और पूरे वाम-उदारवादी पारिस्थितिकी तंत्र इसका बचाव करने उतर आए थे।’

कांग्रेस के लिए न्यूजक्लिक का बचाव करना स्वाभाविक है क्योंकि उसके नेतृत्व के लिए राष्ट्रीय हित कभी मायने नहीं रखते। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि क्या यह वही कांग्रेस पार्टी नहीं है जिसने भारत में चीनी हितों को बढ़ावा देने के लिए साल 2008 में सीपीसी के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए थे और कथित तौर चीनी दूतावास से राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए दान स्वीकार किया था?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *