Kashi vishwanath temple: सावन का महिना भगवान शिव के लिए और उनके भक्तों के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसे में ही शिव भक्तों के लिए एक और खुशखबरी है जहां देवाधिदेव महादेव के रूद्राभिषेक देखने के लिए कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था वहीं अब घर बैठे ही श्रावण मास के सोमवार को भगवान शिव का ऑनलाइन रुद्राभिषेक देख पाएंगे। आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की इसी मांग को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा सावन के सोमवार के दिन ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराने की व्यवस्था शुरू की गई है। जिसका ट्रायल भी बीते सोमवार को किया जा चुका है। जिसमें तीन चार टिकट काटकर एक साथ इसमें रुद्राभिषेक की व्यवस्था की गई। और यह ट्रायल सफल भी रहा।
इस मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन रुद्राभिषेक कराने की व्यवस्था मंदिर में पहले से ही है। इसका पूर्व में ही 700 का टिकट निर्धारित है। पहले यह व्यवस्था सावन के सोमवार के दिन लागू नहीं होती थी, लेकिन इसको फिर से शुरू किया गया है, जिससे की सोमवार के दिन श्रद्धालु घर बैठे ही ऑनलाइन रुद्राभिषेक, ज्योतिर्लिंग का दर्शन और स्वर्ण शिखर का दर्शन कर सकें। इसके लिए मंदिर की वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अगले सोमवार को यह और भी भव्य रुप से किया जाएगा।