Fixed Deposit Rate on IndusInd Bank: भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक मंगलवार को शुरू हो गई, जोकि अभी तक चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास 10 अगस्त को मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे लेकिन इससे पहले ही देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती की है।
जानकारी के मुताबिक, इंडसइंड बैंक ने अपनी एफडी दरों पर 0.25 फीसदी की कटौती की है। अब आम नागरिकों को इंडसइंड बैंक में FD कराने पर अधिकतम 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अब 8.25 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि बैंक की नई दरें 5 अगस्त 2023 से लागू हो चुकी है।
ये भी पढ़े:- UP: CM योगी ने काकोरी के शहीदों को किया नमन, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ
इंडसइंड बैंक की एफडी दरें
7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.50 फीसदी
31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.75 फीसदी
46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.25 फीसदी
61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.60 फीसदी
91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75 फीसदी
ये भी पढ़े:- August Kranti: क्या है ‘अगस्त क्रांति’? जानें कहां, कब और क्यों शुरू हुआ ये आंदोलन
121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5 फीसदी
181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5.85 फीसदी
211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.1 फीसदी
270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.35 फीसदी
355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.35 फीसदी
1 साल से 1 साल 6 महीने मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.5 फीसदी
1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.5 फीसदी
2 साल से 3 साल की एफडी पर ब्याज – 7.50 फीसदी
3 साल से 61 महीने की एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी
5 साल की एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी
ये भी पढ़े:- Sugar Reducing Leafs: ये पत्तियां डायबिटीज से दिलाएगी राहत, सुबह खाली पेट करें सेवन