Cabinet Meeting : पीएम ई-बस सेवा को मिली मंजूरी, देशभर में चलेगी 10 हजार बसें

Cabinet Meeting updates: आज पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की  बैठक हुई। इस बैठक में पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 57,613 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 20 हजार करोड़ भारत सरकार देगी। इसके सेवा के अंतर्गत देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी।

उन्‍होंने कहा कि आज केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में पीएम ई-बस सेवा की मंजूरी दे दी गई है। इस योजना में कुल 57613 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसके तहत देश भर में कुल 10,000 ई-बस चलाई जाएंगी।

आपको बता दें कि इस सेवा के तहत बस रैपिड ट्रांजिट प्रोजेक्‍ट बनाया जाएगा। जिसके अनुसार 2037 तक ई बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। जो 100 शहरों में शुरू होगी। कहा जा रहा है कि  सेवा सावर्जनिक परिवहन सेवा के विस्‍तार के तहत कदम उठाया गया।

दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत उदार शर्तों पर 1 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *