Anantnag Encounter: मारा गया लश्कर कमांडर उजैर खान? DNA सैंपल से मिलाकर होगी जांच

Jammu Kashmir: जम्‍मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में मुठभेड़ अभी जारी है। गडूल जंगलों में जारी ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया जा चुका है। यहां से एक जला हुआ शव भी मिला है। ऐसा अनुमान है कि ये शव लश्‍कर कमांडर उजैर खान का हो सकता है। ऐसे में अब आतंकी उजैर खान के परिवार के सदस्यों से डीएनए सैंपल से मिलाकर जांच होगी।

मालूम हो कि कोकरनाग जिले में हुए एनकाउंटर में 13 सितंबर को तीन सुरक्षा अधिकारी शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली थी। जानकारी के अनुसार, इस हमले में 10 लाख के इनामी आतंकी उजैर का हाथ है। उजैर खान स्थानीय आतंकवादी है, जो कोकेरनाग के नौगम गांव का रहने वाला है। वह जून 2022 से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। फिलहाल सुरक्षा बल लगातार इलाके में घेराबंदी बनाए हुए हैं। पहाड़ी पर जहां संभावित ठिकाने होने का शक है वहां से लगने वाले सभी रास्तों को लगभग सील कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *