Earthquake: आज देश में एक बार फिर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप के केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा के बीच धडिंग में था. बता दें कि आज सुबह करीब 7:24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्ट स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.3 मापा गया, जिसका जमीन के 10 किलोमीटर नीचे केंद्र था.
इस जोरदार भूकंप के झटके का असर नेपाल से पास बिहार और यूपी के सभी सीमावर्ती जिलों में ज्यादा रहा. झारखंड और पश्चिम बंगाल तक इसका असर रहा. गनीमत की बात है कि कहीं से कोई नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर अबतक सामने नहीं आई है.
यूपी बिहार समेत इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप नेपाल से शुरू होकर यूपी-बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक पहुंचा. बता दें कि भूकंप के झटके यूपी के महाराजगंज के ठूठीबाड़ी व सौनोली, सिद्धार्थनगर, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ, प्रयागराज में महसूस किए गए. वहीं, बिहार में चंपारण, मधुबनी, सारण, सीवान, गोपालगंज समेत बॉर्डर जिलों में ज्यादा प्रभाव हुआ. इधर, पटना, गया, सासाराम होकर भूकंप के झटका पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा तक जुड़े जिलों तक पहुंचा. आईएमडी ने ऑफ्टर सॉक्स की सूचना दी है, जो किसी भूकंप के कुछ देर बाद कभी-कभी आते हैं.