Tej Cyclone: आज गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा ‘तेज’, आईएमडी ने दी जानकारी

Tej cyclone: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग मुताबिक, अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात ‘तेज’ के आज दोपहर से पहले बेहद ही गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि ”वीएससीएस तेज 21 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार रात करीब 11:30 पर दक्षिण पश्चिम अरब सागर के ऊपर सोकोत्रा (यमन) से लगभग 330 किलोमीटर पूर्वी क्षेत्र, सलालाह (ओमान) से 690 किलोमीटर दक्षिण पूर्व और अल घैदा (यमन) से 720  किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित था.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इस तूफान के गहरे दबाव में बदलने की आशंका है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डब्ल्यूएमएल दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. वहीं इससे पहले  मौसम एजेंसी ने कहा था कि दक्षिण-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके रविवार तक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की  संभावना है. यह चक्रवाती तूफान उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और उससे सटे यमन के तटों की ओर बढ़ना जारी रखेगा. बता दें कि अरब सागर के ऊपर बना तूफान के 25 अक्टूबर को तड़के अल घैदाह (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच से गुजरने की आशंका है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवाती तुफान, चक्रवाती तुफान तेज, भीषण चक्रवाती तूफान, वीएससीएस, डब्ल्यूएमएल दबाव का क्षेत्र, आईएमडी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *