Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर है. राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर पीएम मोदी का भव्य रोड शो हुआ. पीएम मोदी के लिए उमड़े जनसैलाब ने रोड शो के दौरान उन पर फूलों की वर्षा की. रोड शो के उपरांत पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
पीएमओ के मुताबिक 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा. इसके बाद उन्होने दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इससे पहले प्रधानमंत्री ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया.
Ayodhya: अमृत भारत ट्रेन में बच्चों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई अमृत भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों से मिले. इसके अलावा सीतामढ़ी से आई महिलाओं, रक्सौल से आए श्रद्धालु से भी मुलाकात की, उनसे संवाद भी किया. अमृत भारत ट्रेन बनाने वाली आईएफएस चेन्नई के इंजीनियरों से भी बात की. ट्रेन में छात्राओं ने पीएम मोदी को कविता सुनाई. सीतामढ़ी की महिलाओं ने मधुबनी पेंटिंग भेंट स्वरूप दिया. पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
Ayodhya: रेल मंत्री ने पीएम को दिखाया रेलवे स्टेशन का मॉडल
पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को रेलवे स्टेशन का मॉडल दिखाया. साथ ही स्टेशन की सुविधाओं के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी.
Ayodhya: पीएम मोदी ने की दलित मीरा से मुलाकात
प्रधानमंत्री अयोध्या के राजघाट निवासी दलित मीरा के घर पहुंचे. यहां उन्होंने निषाद परिवार से मुलाकात की. पीएम मोदी रविंद्र मांझी के परिवार से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने इन्हें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया.
ये भी पढ़ें :- Banke Bihari: नववर्ष पर दर्शन के लिए न आएं बच्चे और बुजुर्ग… इस वजह से की गई अपील