SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्ती, जानिए कितने पदों पर होगी भर्ती

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की ओर से प्रबंधकीय पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट- Sail.co.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है.

SAIL Recruitment 2023: खाली पदों का विवरण

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से चलाये जा रहे इस भर्ती (SAIL Recruitment 2023) अभियान का उद्देश्‍य संगठन में कुल 41 पदों को भरना है. इन पदों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं- 

  • एजीएम (ई-5) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल): 07 पद
  • एजीएम (ई-5) (प्रोजेक्ट्स): 05 पद
  • मैनेजर (ई-3) (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/सिविल): 12 पद
  • प्रबंधक (ई-3) (धातुकर्म): 02 पद
  • मैनेजर (मैकेनिकल-हाइड्रोलिक्स) (ई-3): 02 पद
  • मैनेजर (ई-3) (सूचना प्रौद्योगिकी): 03 पद
  • प्रबंधक (ई-3) (खान) (केवल ओजीओएम के लिए): 03 पद
  • मैनेजर (ई-3) (प्रोजेक्ट्स): 05 पद
  • उप. मैनेजर (ई-2) (पी एंड एचएस): 01 पद
  • सहा. प्रबंधक (ई-1) (भूविज्ञान) (केवल ओजीओएम के लिए): 01 पद

इंटरव्यू में चाहिए इतने अंक

SAIL में मैनेजर के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन यदि सिर्फ साक्षात्कार के माध्यम से होता है तो फिर अनारक्षित पदों के लिए उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक और एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) के कैंडिडेट्स को 40 प्रतिशत अंक की आवश्यकता होगी.

SAIL Recruitment 2023: रजिस्‍ट्रेशन फीस

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इन पदों पर भर्ती करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये देना होगा. जबकि एससी / एसटी / ईएसएम / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / क्रेडिट / एटीएम कार्ड के माध्यम से ही करना होगा. वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को SAIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

इसे भी पढ़े:- UP Police Computer Operator Bharti: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों पर निकली भर्ती, जाने डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *