Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सवार करीब 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा गुरुवार सुबह अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ है. यह हादसा सुबह घने कोहरे के कारण हुआ है.
जानिए मामला
भीषण सड़क हादसा आज सुबह 11 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, टैंपों में सवार श्रद्धालु शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे थे. रास्ते में उन्हें ट्रक ने रौंद दिया. ऑटो में 12 लोग ही सवार थे. हादसे में चालक सहित सभी लोगों की मौत हो गई.
हादसे की खबर होते ही डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. मृतकों में 8 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें :- फ्रॉड का नया रूप AI टूल वॉयस क्लोनिंग, बचने के लिए ऐसे करें पहचान