Fali S Nariman: भारत के जाने-माने कानूनविद फली एस. नरीमन का निधन, 95 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

Fali S Nariman: भारत के प्रख्‍यात कानूनविद और सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का बुधवार को निधन हो गया. उन्‍होंने दिल्‍ली में 95 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. बता दें कि नरीमन का वकील के तौर पर करीब 70 साल से भी अधिक का अनुभव रहा. 

Fali S Nariman: 1972 में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 1950 में फली एस नरीमन बॉम्बे हाईकोर्ट में वकील के  रूप में  रजिस्टर हुए थे. हालांकि उन्हें 1961 में वरिष्ठ वकील का दर्जा दिया गया. वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट के बाद नरीमन ने 1972 से भारत की सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. वो मई 1972 में भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल नियुक्त हुए थे.

Fali S Nariman: पद्म भूषण से सम्मानित

इसके अलावा, फली एस नरीमन को जनवरी 1991 को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. जबकि 2007 में उन्हें पद्म भूषण दिया गया. इतना ही नहीं वरिष्ठ वकील के साथ वो 1991 से 2010 तक बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रहे. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नरीमन का कद काफी ऊंचा रहा. नरीमन 1989 से 2005 तक इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स की अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता कोर्ट के उपाध्यक्ष रहे. जबकि 1995 से 1997 तक जेनेवा के कानूनविदों के अंतरराष्ट्रीय आयोग की एग्जीक्यूटिव कमेटी के अध्यक्ष भी रहे. 

इसे भी पढ़े:-Farmers Delhi March: आज फिर दिल्‍ली कूच करेंगे किसान, बोले- अब नहीं करेंगे किसी से बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *