Farmers Delhi March: किसानों की मांग को केंद्र सरकार द्वारा न मानने पर ऐ बार फिर किसान आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करेंगे. दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर पर हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है. वहीं पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किसानों के कूच को रोकने के आदेश दिए हैं.
Farmers Delhi March: एक मांग, विरोध का तरीका अलग
बता दें कि किसान आंदोलन-2.0 में किसान संगठन एकजुट नहीं हो पा रहे हैं, बल्कि धड़ों में बंटे हुए हैं. खास बात यह है कि सभी किसान संगठनों की मांग एक ही है कि एमएसपी पर गारंटी कानून लागू किया जाए, लेकिन संगठनों के विरोध के तरीकों का रूप अलग-अलग है. किसान संगठन अपने-अपने तरीके से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, हालांकि पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के समर्थन से बच रहे हैं.
Farmers Delhi March: बढ़ी मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी
वहीं, हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन के मद्देनजर सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 21 फरवरी रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि राज्य सरकार ने 11 फरवरी को अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Farmers Delhi March: सीमा पर करीब 14,000 लोग एकत्र
केंद्र सरकार की ओर से अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर करीब 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, 300 कारों, 10 मिनी बसों के अलावा छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 लोग एकत्र हुए हैं और इसके लिए पंजाब सरकार को अपनी कड़ी आपत्ति से अवगत कराया गया है. वहीं, पंजाब सरकार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय है और उसने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
इसे भी पढ़े:- Horoscope: 21 फरवरी को इन राशियों का चमकेगा भाग्य, यहां जानिए अपना आज का राशिफल