Bank Holiday in March: आज के समय में बैंको के ज्यादातर काम आनलाइन ही हो जाते है, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हे पूरा करने के लिए बैंक जाना आवश्यक होता है. ऐसे में आप जब भी बैंक जाए तो आपको पता होना चाहिए कि आज बैंक खुलने वाला है या बंद ही रहेगा. दरअसल, त्योहारों और सरकारी छुट्टियों के चलते बैंक भी बंद (Bank Holiday) रहते है. ऐसे में जल्द ही मार्च का महिना शुरू होने वाला है. इसी कड़ी में आपको यह जानना बेहद ही जरूरी हो जाता है कि मार्च में बैंकों की कब-कब छुट्टियां (Bank Holiday) रहेंगी. तो आइए जानते है इस महिने में रहने वाली छुट्टियों के बारे में…
Bank Holiday: मार्च में इस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 1 मार्च:- चापचूर कुट के कारण मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 3 मार्च:- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- मार्च:- इस दिन महा शिवरात्रि के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 9 मार्च:- महिने के दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 10 मार्च:- दस मार्च को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
- 12 मार्च:- इस दिन रमजान की शुरुआत हो रही है, जिसके कारण प्रतिबंधित अवकाश रहेगा.
- 17 मार्च:- रविवार होने के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 22 मार्च:- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 मार्च:- भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 24 मार्च:- रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा. साथ ही इस दिन होलिका दहन भी है.
- 25 मार्च:- इस दिन पूरे देश में होली/डोलयात्रा का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 29 मार्च:- गुड फ्राइडे होने से बैंक बंद रहेंगे.
- 30 मार्च:- इस दिन महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा.
- 31 मार्च:- रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
इसे भी पढ़े:-ISRO की एक और बड़ी सफलता, पृथ्वी की जियोसिंक्रोनस कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हुआ INSAT-3DS