UPJEE Exam 2024: कल यानि रविवार को यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, एंट्रेंस एग्जाम के लिए 10 मार्च, 2024, को इसके आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर हॉल टिकट रिलीज कर दिए जाएगे.
ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद वे उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचें. नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश से रोका जा सकता है.
UPJEE Exam 2024: इस दिन होगी यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा
यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य में विभिन्न केंद्रो पर 16 से 22 मार्च 2024 तक किया जाएगा. जबकि परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 27 मार्च को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. इसके बाद, आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मार्च तक का समय दिया जाएगा. वहीं, 8 अप्रैल को इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
UPJEE Exam 2024: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाए.
यहां होम पेज पर उपलब्ध UPJEE 2024 Admit Cardके लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज ओपेन होगा.
यहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रिन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
अब एडमिट कार्ड अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें.
और भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
इसे भी पढ़े:-SSC CPO 2024: एसएससी ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, इस योग्यता वाले अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन