PM Awas Yojana: हर व्यक्ति का सपना होता है कि वो अपने घर में रहें, हालांकि इसके लिए वो जी-तोड़ मेहनत भी करता है, लेकिन भीषण महंगाई होने के कारण बहुत से लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में ही भारत सरकार लोगों के इस सपने को पूरा करने के लिए भारत सरकार पीएम आवास योजना चला रही है.
आपको बता दें कि इस योजना में सरकार पक्का घर बनाने में लाभार्थी को आर्थिक सहायता करती है. ऐसे में यदि आपका भी पक्का मकान नहीं है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है. पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों लोगों को मिलता है. हालांकि, इस योजना में आवेदन करते वक्त सावधानी बरतनी जरूरी है. क्योंकि आपकी जरा सी भी गलती होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है. तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से …
PM Awas Yojana की पात्रता
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास खुद का कोई मकान नहीं होना चाहिए.
- यदि परिवार में किसी मेंबर की सरकारी नौकरी है तो उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- EWS और LIG कैटेगरी शामिल परिवार की महिला मुखिया को योजना का लाभ मिलेगा.
- EWS से जुड़े लोगों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
इसे भी पढ़े:- Scam: मात्र एक फोटो से हो सकती है आपकी जासूसी, किसी को भेजने से पहले मिटाएं उसमें छिपा हुआ डेटा
PM Awas Yojana के फायदे
- कच्चे या अस्थायी मकान में रहने वाले लोगों को इस योजना के तहत पक्के मकान मिलने में मदद मिलती है.
- यदि किसी व्यक्ति के पास जमीन है तो वह मकान बनाने के लिए इस योजना के जरिये वित्तीय सहायता भी ले सकता है.
- वहीं, पीएम आवास योजना में 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है.
- परिवार की इनकम और लोन के आधार पर सरकार लोन देती है.
- पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में आवेदन देते समय आपको एक बार पात्रता जरूर चेक करनी चाहिए. यदि आप इस योजना के पात्रता में शामिल नहीं होते हैं और आवेदन करते हैं तो एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाएगा.
- बता दें कि सब्सिडी राशि जारी होने से पहले पीएम आवास योजना के लाभार्थी लिस्ट जारी होती है.
- इसके बाद जब कुछ सही पाया जाता है उसके बाद ही योजना की राशि लाभार्थी को मिलती है. इसका मतलब है कि यदि लाभार्थी लिस्ट में भी आपका नाम शामिल है फिर भी यह जरूरी नहीं कि आपको योजना का लाभ मिलेगा ही.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है.
PM Awas Yojana: कैसे करें आवेदन
बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी तरह से आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीक के जनसेवा केंद्र जाना होगा. जबकि पीएम आवास योजाना के आधिकारिक पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े:- PF Money: नौकरी छोड़ने के बाद कैसे प्राप्त करें पीएफ का पैसा, जानिए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस