22 April 2024 Ka Rashifal: 22 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और सोमवार का दिन है. चतुर्दशी तिथि सोमवार को देर रात 3 बजकर 26 मिनट तक रहेगी. 22 अप्रैल को पूरा दिन पार कर भोर 4 बजकर 28 मिनट तक हर्षण योग बन रहा है. साथ ही सोमवार रात 8 बजे तक हस्त नक्षत्र रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार देवाधिदेव महादेव को समर्पित है. इस दिन महादेव की आराधना करने से जीवन में सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है. जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है. ज्योतिष के अनुसार, सोमवार के दिन ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से विशेष है. ऐसे में चलिए जानते हैं सभी 12 राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है.
मेष (Aries)
आज आपकी कोई मन्नत पूरी हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्त होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना है. किसी विशिष्ट व्यक्ति का मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. व्यापार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय को सोच विचार कर लें अन्यथा हानि हो सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण पद पर पदोन्नति मिलेगी.
वृषभ (Taurus)
आज इस राशि के जातक को शुभ समाचार प्राप्त होगा. आप किसी शत्रु को पटकनी देने में सफल होंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगी. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. किसी कोर्ट कचहरी के पुराने मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने के योग बन रहे हैं. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. नौकरी में सुख सुविधा की वृद्धि होगी. भूमि, भवन , महान खरीदने की पुरानी अभिलाषा पूर्ण होगी. राजनीति में किसी विशिष्ट व्यक्ति का आपके घर आगमन होगा.
मिथुन (Gemini)
आपको नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए ससुराल जा सकते हैं. मजदूर वर्गों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में ध्यान से कार्य करें. अन्यथा व्यापार में हानि हो सकती है. गीत, संगीत, कला, अभिनय आदि से जुड़े लोगों को उच्च सफलता एवं पुरस्कार प्राप्त होंगे. आपकी ख्याति बढ़ेगी. सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के व्यापार से जुड़े लोगों को विशेष सफलता के साथ लाभ प्राप्त होगा.
कर्क (Cancer)
कार्य क्षेत्र में अत्यधिक भागदौड़ बनी रहेगी. बने हुए कार्य में यकायक बाधा उत्पन्न हो सकती है. व्यापार में किसी अनजान शख्स पर अत्यधिक भरोसा करने से बचें. नौकरी में आपके व आपके उच्च अधिकारी के बीच भ्रम उत्पन्न होने से अकारण मतभेद हो सकते हैं. लेखन कार्य ,पत्रकारिता आदि से जुड़े लोगों को यकायक कोई महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. किसी राजनीतिक व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
सिंह (Leo)
इस राशि वालों की आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि रहेगी. कार्य क्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. व्यापार में सहोदर भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उनके स्वीकार्य की दक्षता के कारण उन्हें पदोन्नति मिलेगी. भूमि के क्रय विक्रय से संबंधित परेशानियां सरकारी मदद से दूर होगी. बौद्धिक कार्य से जुड़े लोगों को उच्च सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.
कन्या (Virgo)
आज आपका दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला है. अधिक परिश्रम के बाद सफलता प्राप्त होगी. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. व्यावसायिक समस्याओं के प्रति अधिक जागरूक करने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए परिस्थितियां कुछ अधिक अनुकूल नहीं है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता के संकेत मिलेंगे. कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. संबंधों में परिवर्तन देखने को मिलेगा. आपकी कार्य शैली से लोग प्रभावित होकर आपकी प्रशंसा करेंगे. पहले से रुके हुए अनुकूल कार्य बनने के योग हैं. व्यापार में नए अनुबंध की संभावना है. राजनीति में उच्च पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के योग हैं. भूमि के क्रय विक्रय से लाभ के अवसर बनेंगे.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपका मन उत्साहिन रहेगा. कार्य करने में मन नहीं लगेगा. कार्य क्षेत्र में आलस एवं प्रमाद से बचने की कोशिश करें. नौकरी में स्थानांतरण के योग बन रहे हैं. किसी महत्वपूर्ण पद से आपको हटाया जा सकता है. आपको किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में कम समय दे पाएंगे. इधर-उधर फालतू कार्यों में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. कृषि कार्य में व्यर्थ व्यवधान आ सकता है. आज कोई नया काम करने से बचें. अन्यथा भविष्य में धन हानि हो सकती है. वाहन तीव्रता से न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.
धनु (Sagittarius)
आपके लिए आज का दिन अधिक लाभ एवं शांति कारक रहेगा. भावनाओं पर कंट्रोल करें. अधिक भावुकता वश महत्वपूर्ण कार्य में फैसला न करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. कार्य क्षेत्र में सामान्य उतार-चढ़ाव की स्थिति है. अपने व्यक्तित्व में सुधार करें. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ और उन्नति के योग बनेंगे. व्यवसाय करने वाले लोगों को व्यापार में नए आय स्रोतों पर लाभ होने की संभावना रहेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी रखें.
मकर (Capricorn)
आज आपको वाहन कुछ परेशान कर सकता है. आप अपने घर से ऑफिस अथवा कार्य क्षेत्र में जाने हेतु कुछ समय पूर्व निकले. व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. अन्यथा किसी विरोधी या शत्रु को जानकारी होने पर उसमें बाधा डाल सकते हैं. नौकरों अथवा कार्य करने वाले लोगों को कड़ी नजर रखनी होगी. राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलेगा. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की जिम्मेदारी मिल सकती है. पैतृक धन संपत्ति विवाद कोर्ट कचहरी के माध्यम से सुलझ जाएगा.
कुंभ (Aquarius)
आज संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से मुलाकात होगी. कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा करने से बचे. परिवार सहित यात्रा पर जा सकते हैं. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बन रहे हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. उद्योग धंधे में नए सहयोगी बनेंगे. किसी प्रियजन का दूर देश से शुभ समाचार प्राप्त होगा.
मीन (Pisces)
आपके लिए आज का दिन मिश्रित फल देने वाला है. आप अपने शत्रु को परास्त करने में सफल होंगे. आपका मन बार-बार व्यसनों की ओर भागेगा. उस पर अंकुश लगाए. मामा पक्ष से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई जोखिमपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग है. घर अथवा व्यवसाय के स्थल पर चोरी होने का भय बना रहेगा. व्यापार में ऋण लेकर पूंजी निवेश करेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगो को अपने बॉस से सहयोग अथवा पदोन्नति मिलेगी. व्यापार में जोखिम लेना उन्नति कारक सिद्ध रहेगा. कार्य क्षेत्र में किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें :- Chaitra Purnima 2024: बिगड़ जाते हैं बने बनाएं काम? चैत्र पूर्णिमा पर करें ये असरदार उपाय