HP Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं में कुल 73.76 प्रतिशत लड़के-लड़कियां पास हुए हैं. परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किए गए हैं.
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र अपने रोल नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परिणाम आज, 29 अप्रैल की दोपहर 3 बजे घोषित किए गए. 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ घोषित किए हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 85,777 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए हैं. तीन संकाय में 41 टॉपर है, इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं.
ये हैं ओवरऑल टॉपर
विज्ञान संकाय में 98.80 प्रतिशत अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 12वीं में टॉप किया है. दोनों ने 500 में से 494 अंक प्राप्त किए है. ये लड़कियां ओवरऑल टॉपर हैं. यहां हम आपको विज्ञान वर्ग के टॉप-10 विद्यार्थियों के बारे में बताया है. इस बार एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं में छठी रैंक तक 10 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
HP Board 12th Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
हिमाचाल बोर्ड 12वीं के नतीजे hpbose.org पर स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें.
- यहां ‘कक्षा 12वीं रिजल्ट’ वाले लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप नए पेज पर आ जाएंगे. यहां अपना रोल नंबर जमा करें.
- रोल नंबर सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपना रिजल्ट देखने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें :- Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान