Varanasi: महमूरगंज स्थित लॉन में सोमवार को वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल और सहयोगी संस्थाओं द्वारा ’21वीं शताब्दी और स्वावलंबी भारत’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के शताब्दी वर्ष में निश्चित रूप से स्वावलंबी और विकसित भारत को पुनः विश्वगुरु बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.
भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई कोई रोक नहीं सकता: एलजी
उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी में स्वावलंबी भारत के सपने को साकार करने के लिए पिछले 10 वर्षो में ऐतिहासिक अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, निश्चित रूप से देश के आम आदमी के सर्वांगीण विकास से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकता.
Varanasi: भारत की ओर दुनिया की नजरें
मनोज सिन्हा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सही मायने लागू होने से देश का युवा आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास से लबरेज है. इसके साथ ही स्वावलंबी विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित है. आज जब पूरे विश्व में युद्ध की स्थिति बनी हुई है, पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है.
इसे भी पढ़े:- SSC CHSL 2024 : बंद होने वाली हैं सीएचएसएल की रजिस्ट्रेशन विंडों, तुरंत कर लें आवेदन