IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. हर रोज तापमान बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के फलौदी में तापमान 49 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं, जबकि दिल्ली में मौसम का रूख कुछ बदल सकता है. इस दौरान दिल्ली में बादलों के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन तापमान में फिलहाल गिरावट का कोई अनुमान नहीं है.
उफ्फ राजस्थान की गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान का फलोदी 49.4 डिग्री के साथ पूरे देश का सबसे गर्म स्थान रहा. जबकि बाड़मेर, जैसलमेर, पिलानी, श्रीगंगानगर, कोटा, बीकानेर, धौलपुर और चूरू में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार जा पहुंचा है. साथ ही प्रदेश में आज तापमान में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई गई है.
बंगाल में रेमल तूफान का असर
वहीं, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ की वजह से भीषण तबाही देखने को मिली है. बंगाल के तटीय इलाकों में इस तूफान के कारण छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 हजार से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 1700 बिजली के खंभों को भी नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं, अभी भी लगभग 2 लाख लोगों को राहत सेंटर्स में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़िए दैनिक राशिफल