Weather: राजधानी में चमचमाती धूप खिलने की वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दो डिग्री अधिक रहा. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार से तीन दिन के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
Weather: आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है. वहीं, मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, मौसम विभाग द्वारा बारिश का अनुमान कमजोर साबित हो रहा है.
Weather: 85 से 59 फीसदी रहा नमी का स्तर
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, नमी का स्तर 85 से 59 फीसदी रहा.
इसे भी पढें:-