RRB JE Recruitment 2024:7951 जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, यहां से कर सकेंगे आवेदन

RRB JE Recruitment 2024: रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा धारक हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे.

कौन कर सकेगा आवेदन

बता दें कि इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में निमयामनुसार छूट दी जाएगी. लेकिन अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी. वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.

इन स्टेप्स से कर सकेंगे अप्लाई
  • इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगे गए डिटेल भरकर अपपना रजिस्‍ट्रेशन कर लें.
  • इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
RRB JE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

बता दें कि इस पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन के साथ 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.

यह भी पढ़ें- Railways: जल्‍द ही पटरी पर हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *