Hariyali Teej 2024: हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष हरियाली तीज का व्रत आज, 7 अगस्त दिन बुधवार को किया जाएगा. यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. ऐसे में यदि आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत करने जा रही हैं, तो कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखें, जिससे आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके.
Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज व्रत के नियम
बता दें कि हरियाली तीज का व्रत निर्जला रखने का विधान है. अगर आप निर्जला व्रत करने में सक्षम नहीं हैं, तो फलाहार व्रत करने का भी संकल्प लें सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन पर रंग का विशेष महत्व माना गया है. इसलिए अपने श्रृंगार में हरे रंग को शामिल करना चाहिए जैसे- हरे रंग की चूड़ी, बिंदी, हरी साड़ी आदि. इस विशेष दिन पर हाथों में मेंहदी जरूर लगाएं. ऐसा करने से साधक को मां पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Hariyali Teej 2024: माता पार्वती को अर्पित करें श्रृंगार
दरअसल, हरियाली तीज का पर्व माता पार्वती को समर्पित माना जाता है. ऐसे में जो महिला ये व्रत कर रही है, उसे मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए. इससे मां पार्वती अति प्रसन्न होती हैं, और साधक को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं.
Hariyali Teej 2024: इन कार्यों से बनाएं दूरी
हरियाली तीज के दिन व्रत करने वाले जातक को अपने मन में नकारात्मक विचार नहीं लाने चाहिए. इसके साथ ही आपको इस दिन वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए और बड़े-बुजुर्ग का अपमान करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से साधक व्रत के पूर्ण फल से वंचित रह सकता है.
इसे भी पढें:-Paris Olympics 2024: फाइनल में पहुंचकर विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, कंगना रनौत ने अलग अंदाज में दी बधाई