Delhi: राजधानी दिल्ली के दरियागंज इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तीन मंजिला इमरात गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. तीनों मजदूरी करते थे. उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है.
कुछ लोंगो के मलबे में दबे होने की आशंका
मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है. तीनों मजदूरी करते थे. उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है. दरियागंज थाने के पीछे सद्भावना पार्क के पास की घटना है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं. मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि डीडीएमए सहित नगर निगम के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और बचाव कार्य जारी है. तथ्यों की पुष्टि के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीएफएस के अधिकारियों ने दी जानकारी
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना दोपहर 12 बजकर 14 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. डीएफएस अधिकारी ने कहा कि तीन लोगों को मलबे से निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी था. इमारत ढहने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार खाद की कालाबाजारी को लेकर सख्त, उपलब्धता की दी जानकारी