Bank Recuitment 2024: स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के पास बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्‍द से जल्‍द करें आवेदन

Bank Recuitment 2024: इस समय ग्रेजुएट युवाओं के पास बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से देशभर के राज्यों में अप्रेंटिसशिप के कुल 550 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट iob.in के करियर सेक्शन में जाकर अवना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

आवेदन से पहले जान लें योग्यता

आपको बता दें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. साथ ही 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को सरकार के नियमनुसार छूट दी जाएगी.

इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं कर लें आवेदन
  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर विजिट करें.
  • अब आपको वेबसाइट पर सबसे नीचे जाकर करियर लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद नए पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम चुनकर आगे क्लिक हियर टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अभ्यर्थी मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस

हालांकि आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 944 रुपये, एससी/ एसटी/ महिला उम्मीदवारों को 708 रुपये एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को 472 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जा सकता है. वहीं, इस भर्ती के बारे में विस्‍तृत जानकारी के लिस इसके आफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

इसे भी पढें:-Paris Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने एक बार फिर किया कमाल, पैरालंपिक में गोल्‍ड जीतकर रचा इतिहास


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *