Aaj Ka Rashifal: आज मेष, सिंह और कन्या राशि वालों को करियर में मिलेगी तरक्की, पढ़ें दैनिक राशिफल

21 September 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 21 सितंबर को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

21 September 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को पुरस्कार मिलने की संभावना है. आपके परिवार में चल रहा लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है. राजनीति में कार्यरत लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा. नौकरी में आपको कामों को करने में कुछ कठिनाइयां होगी.

वृषभ

आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहना होगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी और आप कार्यक्षेत्र में अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. अपने खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

मिथुन

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आपको शारीरिक कष्ट से राहत मिलेगी. व्यापार में आप अच्छा नाम कामाएंगे. आपकी कोई खोई हुई प्रिय व मूल्यवान वस्तु आपको वापस मिल सकती है. आपको पार्टनरशिप में काम करने में सोच विचार कर करना होगा, क्योंकि आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है.

कर्क

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. व्यापार में आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. जो विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगी.

सिंह  

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. किसी काम को लेकर चल रही समस्या दूर होगी. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में कुछ अनबन हो सकती है. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है. आप अपने निवेश के लिए कोई प्लानिंग कर सकते हैं.

कन्या

आज आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट को लेकर आप परेशान रहेंगे. आप भाग दौड़ में अधिक लगे रहेंगे. आपको किसी बेवजह के विवाद में पढ़ने से बचना होगा. आपका कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा. अपने आसपास रह रहे लोगों से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है.

तुला

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी. आपके मित्रों के सहयोग से आपका बिजनेस में डूबा हुआ धन आपको मिलने की संभावना है. आपकी सोच समझ से काफी काम पूरे होंगे. आपको किसी सहयोगी की बात पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करना है. आपको अपने भविष्य को लेकर योजना बनाकर चलना होगा.

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. आप अपनी बुद्धि और विवेक से काफी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनने की आवश्यकता है. लंबे समय से चल रहे किसी विवाद से आपको छुटकारा मिलेगा. आपको अपनी सेहत मे लापरवाही करने से बचना होगा.

धनु

आज आपके सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है. आपको खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. परिवार में कोई सदस्य आपसे करियर को लेकर कोई सलाह मश्वरा ले सकते है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में ढील देने से बचना होगा.

मकर

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति हो सकती है. आपकी कामों को लेकर चल रही समस्या दूर होगी. आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपके सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे.

कुंभ

आज आपके सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप अपनी बुद्धि व विवेक से अच्छा नाम कमाएंगे. मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा. आपको किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.

मीन

आज राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा, उनके कामों से लोग प्रसन्न रहेंगे. आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. लंबे समय से अटका हुआ आपका कोई काम पूरा हो सकता है. आपको निर्णय लेने की क्षमता का आपको लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़े:-  Jivitputrika Vrat 2024: किस दिन है जिवित्पुत्रिका व्रत? जानें इसका महत्व, मुहूर्त और मंत्र

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *