Mental Health: वैसे तो आज भी गांव के लोग कढ़ाई बुनाई करने में काफी माहिल होते है. अपनी उंगलियों में सुई-धागा थामे एक से एक कला आकृतियां बुनते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ये क्रिएटिव एक्टिविटीज केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक अनमोल तोहफा साबित हो सकता हैं.
जी हां. हाल ही में किए गए एक अध्ययन ने इस बात की पुष्टि हुई है कि आर्ट और क्राफ्ट, जैसे-सिलाई, बुनाई, क्रोसेटिंग आदि न केवल मनोरंजक हैं, बल्कि वे हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाते हैं. दरअसल, ब्रिटेन में 7,000 से अधिक लोगों पर किए गए एक शोध में पाया गया कि जो लोग आर्ट और क्राफ्ट में लगे रहते हैं, वे ज्यादा खुश, संतुष्ट और जीवन में ज्यादा सकारात्मकता महसूस करते हैं.
आर्ट और क्राफ्ट कैसे करता है मन को खुश?
- तनाव कम करने का अचूक नुस्खा- दरअसल, जब हम आर्ट और क्राफ्ट में लगे होते हैं, तो हमारा ध्यान पूरी तरह से उस काम पर फोकस हो जाता है. ऐसे में हम अपनी रोजमर्रा की चिंताओं और तनाव से दूर हो जाते हैं. यह एक तरह का मेडिटेशन है, जो हमारे मन को शांत करता है.
- क्रिएटिविटी को मिलते हैं पंख- आर्ट और क्राफ्ट हमें अपनी क्रिएटिविटी को दर्शाने का मौका देते हैं. जब हम कुछ नया बनाते हैं, तो हमें एक खास संतुष्टि मिलती है.
- आत्मविश्वास को बढ़ावा देना- जब हम अपनी क्रिएटिविटी के जरिए कुछ खूबसूरत बनाते हैं, तो हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है और हमें ऐसा लगता है कि हम कुछ भी कर सकते हैं.
- भावनाओं को व्यक्त करने का माध्यम- आर्ट और क्राफ्ट हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुरक्षित और असरदार तरीका है. जब हम शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में असफल होते हैं, तो हम उन्हें अपनी कला में उतार सकते हैं.
दादी-नानी की खुशी का राज
आपने यदि अपनी दादी या नानी को कढ़ाई या बुनाई करते हुए देखा होगा, तो वो कढाई बुनाई के वक्त वो कुछ न कुछ गुनगुनाते रहतीं थीं. यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि वे हमेशा इतनी खुश और संतुष्ट लगती हैं. क्योंकि कई स्टडीज से पता चला है कि जब बुजुर्ग महिलाएं आर्ट और क्राफ्ट में लगे रहकर अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं. अध्ययन के मुताबिक, 74 फीसदी महिलाओं ने माना कि आर्ट और क्राफ्ट से जुड़ी गतिविधियों ने उन्हें तनाव कम करने और चिंता से मुक्त रहने में मदद की है.
इसे भी पढें:- Miss Universe India 2024: रिया सिंघा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज, उर्वशी रौतेला ने पहनाया क्राउन