Assembly Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव के तारिखों का ऐलान करते हुए बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा, जबकि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.
वहीं, बात करें चुनावों के नतीजों की तो महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को एक साथ ही जारी होगा.
महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, जो 20 नवंबर को एक चरण में होगा. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी. वहीं, बात करें यूपी कि तो इसके कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें नौ सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नंवबर हो होगी. फिलहाल, अयोध्या विधानसभा सीट के चुनाव के तारिख का ऐलान नहीं किया गया है.
इसे भी पढें:-UP Bypolls: उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होगा इन 9 विधानसभा सीटों पर मतदान, 23 को होगी काउंटिंग