SBI Credit Card का इस्तेमाल करना हुआ महंगा, बैंक ने चार्जेज में किए ये बदलाव

SBI Credit Card: एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूर्जस के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के शुल्कों में कई अहम बदलाव किए है, जिसमें यूटिलिटी बिल भुगतान, फाइनेंस शुल्क, रिवॉर्ड प्वाइंट और लेनदेन शुल्क में वृद्धि शामिल है.  बैंक की ओर से किए गए इस ये बदलाव 1 नवंबर, 2024 से लागू हो गए हैं.

यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% सरचार्ज

बता दें कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड सेर यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा. वहीं, यदि एक बिलिंग साइकिल में कुल बिल 50,000 रुपये से अधिक होता है कि तभी यह चार्ज देना होगा. ये शुल्क बिजली, गैस और पानी जैसी जरूरी सेवाओं के लिए लागू होगा, लेकिन बिल उसी बिलिंग चक्र में 50,000 रुपये से कम है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. इसके अलावा, यूटिलिटी बिल पर नए सरचार्ज के साथ-साथ, एसबीआई अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर अपने चार्ज में भी वृद्धि कर रहा है. ऐसे में ये 1 नवंबर से, सभी अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज बढ़कर 3.75प्रतिशत प्रति माह हो जाएगा. 

फाइनेंस चार्ज कब लिया जाता है?

वहीं, फाइनेंस चार्ज सभी लेन-देन पर मासिक ब्याज दर पर देय होता है, जिसमें कार्डधारक द्वारा अपनी शेष राशि का पूरा भुगतान न करने की स्थिति में लेन-देन की तारीख से अनपेड ईएमआई किस्तें शामिल हैं, साथ ही कार्डधारक द्वारा लिए गए सभी नकद राशि पर, जब तक कि उनका भुगतान नहीं किया जाता है. इस बात का खास ख्‍याल रखें कि नकद निकासी पर फाइनेंस चार्ज लेनदेन की तारीख से लेकर भुगतान पूरा होने तक लागू होता है.

इसे भी पढें:-  MP: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 8 हाथियों की मौत, आखिर क्या है वजह? SIT करेगी जांच





 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *