NTPC: एनटीपीसी परियोजना की 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली पांचवीं यूनिट के वॉयलर ट्यूब में रिसाव होने के चलते उसे बंद कर दिया है और मरम्मत का काम जारी है. ऐसे में एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि इसके ठीक होते ही इस यूनिट को संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो जाएगा.
हालांकि इससे पहले भी इसमें कई तकनीकी खराबी आने की वजह से बंद किया जा चुका है. अभी हाल ही 12 सितंबर वार्षिक मरम्मत के लिए 35 दिनों के लिए बंद किया गया था, लेकिन निर्धारित समय अवधि के बाद करीब 40 दिनों बाद 17 अक्टूबर को जैसे ही इसे संचालित करने का प्रयास किया गया, इस यूनिट के टरबाइन में खराबी आ गई और प्रबंधन को इसे बंद कराना पड़ा.
1,550 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता
बता दें कि 1,550 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली इस एनटीपीसी परियोजना में यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक 210 -210 तो वहीं छठवीं यूनिट 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली है. जहां से उत्पादित बिजली उत्तरी ग्रिड के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश प्रदेशों को भेजी जाती है.
इसे भी पढें:-UP: बाबा सिद्दीकी जैसा कर देंगे हाल…,यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी