मनोज तिवारी ने स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का हाथ जोड़कर किया अंतिम दर्शन, परिजनों को दी सांत्वना

 Sharda Sinha: देशभर में मशहूर लोकगायिक शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन उनकी आवाज हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगी. उन्‍होंने छठ महापर्व के लिए ‘केलवा के पात पर उगलन सूरजमल झुके झुके’ और ‘सुनअ छठी माई’ जैसे कई प्रसिद्ध छठ गीत हर गली मुहल्‍लें में गूजती रहेंगी.

इस बीमारी से जुझ रही थी शारदा सिन्‍हां

हालांकि शारदा सिन्‍हा का निधन देश भर के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है. वहीं, उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि 2017 से ही उनकी मां मल्टीपल मायलोमा जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं. यह कैंसर का एक प्रकार हैं. लेकिन, उन्‍होंने कभी भी अपनी बीमारी को सार्वजनिक नहीं किया. वो हमेशा लोगों के बीच हंसते हुए अपने सूरों का जादू बिखेरती रहीं.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दी सांत्‍वना

ऐसे में उनके निधन को पीएम मोदी ने अपूरणीय क्षति बताया है. जबकि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एम्स पहुंचकर दिवंगत गायिका के परिजनों को सांत्वना दी है. जहां उनका इलाज चल रहा था. मनोज तिवारी ने एम्स पहुंचकर गायिका के पार्थिव शरीर को नमन किया इसके साथ ही उनके बेटे और अन्य परिजनों से भी मुलाकात कर उनको दुख की घड़ी में सांत्वना दी.

मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

वहीं, सोशल मीडिया मंच एक्स पर मनोज तिवारी ने पोस्ट के साथ वीडियो भी शेयर किया. इस दौरान उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा कि  “छठी मैया और भक्ति संगीत के माध्यम से भोजपुरी की मिठास को देश-दुनिया में पहुंचाने वाली बड़ी बहन शारदा दीदी जी के अंतिम दर्शन आज एम्स दिल्ली में किए, दीदी शारदा का निधन भोजपुरी जगत और देश के लिए अपूरणीय क्षति है.”

इसे भी पढें:-Sharda Sinha: हमेशा के लिए खामोश हो गई शारदा सिन्हा की आवाज, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *