Donald Trump Narendra Modi: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत लगभग तय हो चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप को बधाई दी. साथ ही मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई. उन्होंने आगे लिखा कि जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. इसलिए चलिए मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं.
जीत के काफी करीब ट्रंप
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती चल रही है. वहां कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं और जीत के लिए 270 वोटों की आवश्यकता होती है. हालांकि अब तक 491 इलेक्टोरल वोटों के नतीजे आ चुके हैं ऐसे में ट्रंप जीत के काफी करीब पहुंच चुके है, क्योंकि उन्हें अब सिर्फ तीन वोटों की जरूरत है. फिलहाल, 47 सीटों पर परिणाम आने बाकी है. वहीं, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने अब तक 224 वोट हासिल किया है, जो बहुमत के आंकड़े से काफी दूर है.
इसे भी पढें:-ढाई दशक बाद भी हाशिये पर झारखंड के आदिवासी, रोजगार दिलाने के नाम पर हो रहा शोषण: पद्मश्री अशोक भगत