Gold Price on 8th November 2024 : दीवाली के बाद से ही लगातार सोने के कीमतों में गिरावट जारी है. ऐसे में शुक्रवार को भी सोने का घरेलू वायदा भाव शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार सुबह 0.05 फीसदी या 40 रुपये की गिरावट के साथ 77,371 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. वहीं, वहीं, 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 78,058 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई.
चांदी में जबरदस्त मंदी
वहीं, सोने के कीमतों के साथ ही चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. चांदी के घरेलू वायदा भाव आज यानी शुक्रवार की सुबह लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिये. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.22 प्रतिशत यानी 203 रुपये की गिरावट के साथ 92110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी.
सोने के वैश्विक भाव में गिरावट
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.09प्रतिशत यानी 2.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2703.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. जबकि वहीं गोल्ड स्पॉट 0.45 फीसदी यानी 12.08 डॉलर की गिरावट के साथ 2694.63डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट
चांदी की वैश्विक कीमतों में भी शुक्रवार को गिरावट देखी गई. कॉमेक्स पर चांदी 0.20 फीसदी या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 31.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती हुई नजर आई. जबकि चांदी स्पॉट 1.06 प्रतिशत यानी 0.34 डॉलर की गिरावट के साथ 31.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.
इसे भी पढें:-Sensex opening bell: करोबारी हफ्ते के आखिरी दिन कैसे खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल