9 November 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 9 नवबंर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
9 November 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. पहले से चल रही कोई टेंशन दूर होगी. आज आप मौज मस्ती करने में व्यस्त रहेंगे. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा. परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी को लेकर आप कहीं मूवी या शॉपिंग पर जा सकते हैं.
वृषभ राशि
आज के दिन आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. दिखावे के चक्कर में पड़ने से बचें, वरना अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. किसी दूसरे के भरोसे कोई काम न करें, वरना कोई नुकसान हो सकता है. घर में आप जरूरत की कुछ वस्तुओं के खरीदारी कर सकते हैं. आज आपको अपने सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा. कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपका कहीं फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते है. धार्मिक कार्यों से मानसिक शांति मिलेगी. शेयर मार्केट में निवेश करने से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. बिजनेस में कोई बड़ी डील को फाइनल हो सकती है.
कर्क राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में असमंजस बना रहेगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आज आपको पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा. विद्यार्थियों का मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
सिंह राशि
आज आपके इन्कम में बढ़ोतरी हो सकती है. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. आपका कोई कानूनी मामला के सामाधान निकल सकता है. जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आपके मन में उत्साह बना रहेगा. आपके खर्च आपको परेशान करेंगे. वहीं, आज आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.
कन्या राशि
आज का दिन आपको लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको अपनी सेहत के प्रति सावधान रहना होगा. आपकी शिक्षा में आ रही समस्या काफी हद तक दूर होंगी. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा. आप अपने परिवार में किसी सदस्य से वाद विवाद में ना पड़े.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपको किसी काम को लेकर टेंशन बनी रहेगी. आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. संतान को तरक्की करते देख आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको अपने पिताजी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको संतान की सेहत को लेकर चिंता हो सकती हैं. लंबे समय से लटका हुआ आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होगा. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आज आपको आर्थिक मामलों में पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आज आप अपनी कमाई के स्रोतों पर पूरा ध्यान दें.
धनु राशि
आज का का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपकी साख चारों ओर फैलेगी. आपको कुछ नया करने की आपके मन में उत्तर-पुथल बनी रहेगी. जीवन साथी से आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारियों से भरा रहने वाला है. बिजनेस में आपके हाथ कोई बड़ी सफलता लग सकती है. आज आप धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचें.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. कारोबार को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है. किसी वाद विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं. लंबे समय बाद आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है.
मीन राशि
आज आपके पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपको अपने घर की साज-सज्जा पर पूरा ध्यान देना होगा. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. आपके मन में कुछ नया करने की इच्छा रहेगी. किसी नई प्रॉपर्टी के खरीदारी कर सकते है, लेकिन उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें. आप किसी से कोई वादा पूरा करेंगे, जिसमें आपका खर्चा भी अधिक होगा.
इसे भी पढ़े:- Dev Deepawali 2024: देव दीपावली के दिन धरती पर उतरते हैं देवतागण, जानिए क्या है इसका महत्व
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)