3 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 3 दिसंबर को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्तीया तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और शुला योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
3 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज जातक नौकरी कर रहे लोगों को सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. आज आपके कुछ नए मित्र भी बनेंगे, जो आपका काफी सहयोग करेंगे. आय के काफी सारे अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमा कर अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. किसी अन्य व्यक्ति की दखलअंदाजी अपने रिश्ते में ना होने दें.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. आपके ऊपर परिवार की अधिक जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. मित्रों के द्वारा आय के अवसर प्राप्त होंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. भागदौड़ अधिक रहेगी.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. धन आगमन के संकेत हैं. आप किसी पुराने मित्र के साथ पुरानी यादों को ताजा करेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अधिक परिश्रम करना होगा. लेकिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. कारोबार में कठिनाई आ सकती है. बातचीत में संतुलन बनाए रखें. परिवार में चली आ रही अनबन समाप्त होगी.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप माता-पिता से अपने मन की बातों को साझा करेंगे. भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा. भाई के विवाह में आ रही अड़चने समाप्त होंगी. मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. घर पर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है. विद्यार्थी कुछ विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. आप अपनी साख चारों ओर फैलाने में कामयाब रहेंगे. नए-नए लोगों से संपर्क बनेगा. कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिल सकते है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी. जीवनसाथी के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित हो सकते है. सेहत में पहले से सुधार होगा. आपकी लव लाइफ बेहतर रहेगी. ऑनलाइन कार्य कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. आप अपने मन की शांति के लिए कुछ समय धार्मिक कार्यक्रमों में भी व्यतीत करेंगे.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. किसी बड़े नेताओं से मिलने के अवसर मिलेंगे. आज आपके खर्चों की अधिकता रहेगी. आपको कोई शुभ सुचना मिल सकती है. आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. पहले से किए गए किसी निवेश में आपको लाभ मिलेगा.
वृश्चिक राशि
आज नौकरी कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में विश्वास को कायम रखें. किसी अन्य की बातों में न आएं. किसी वाहन की खरिदारी कर सकते है. नौकरी में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. दूसरों के वाद विवाद में पड़ने से बचे. विवाह में आ रही बाधाएं दूर होगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. व्यवसाय में किसी परिवर्तन को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहेंगी. नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है. पहले के किए गए किसी निवेश में आपको पूरा लाभ मिलेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है.
मकर राशि
आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. किसी नए व्यवसाय को करने की भी योजना बनाएंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्चों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा. राजनीति में कार्ररत लोगों को सफलता प्राप्त होगी.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है. व्यवसाय के लिए अचानक की गई कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी. विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य कर रहें लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपके मन की कोई इच्छा पूरी होगी. दूसरों के वाद-विवाद में पड़ने से बचें.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. आपको संतान पर गर्व महसूस होगा. परिवार से दूर किसी स्थान पर जाना पड़ सकता है. कल किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा. आपके प्रेम की राह एक खूबसूरत मोड़ ले सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
इसे भी पढ़े:- UP: लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ला को इसरो-नासा ने चुना प्राइम एस्ट्रोनॉट, माता-पिता बोले- मिशन होगा कामयाब
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)