Bihar Board: बिहार बोर्ड ने छात्रों को दी खुशखबरी! 10वीं,12वीं के टॉपर्स को मिलने वाली प्रोत्‍साहन राशि हुई दोगुनी

Bihar Board Toppers Prize: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड टॉपर्स को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर दिया है. ऐसे में अब जो भी छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं में टॉप करते है, उन्‍हें अब पहले की तुलना में दोगुना प्रोत्‍साहन राशि दी जाएगी. साथ ही उनकी मेहनत को भी पहले से बड़ा सम्मान मिलेगा.

इंटर टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनाम

बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों स्ट्रीमों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में पहले पांच रैंक में आने वाले छात्रों को नई प्रोत्साहन राशि के तहत लाभ दिया जाएगा. ऐसे में किसे कितनी राशि मिलेगी इसका विवरण नीचे दिया गया है.
पहला स्थान: 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये
दूसरा स्थान: 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये
तीसरा स्थान: 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये
चौथा और पांचवां स्थान: 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये

मैट्रिक टॉपर्स को भी मिलेगा ज्यादा इनाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके तहत नीचे दिए गए राशि का भुगतान किया जाएगा.
पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000

राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति योजना में बदलाव

इसके अलावा, बिहार बोर्ड ने “राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति योजना” की राशि में भी वृद्धि करने का फैसला किया है. इसके तहत अब मैट्रिक के टॉप 10 छात्रों को 1,200 प्रतिमाह की जगह अब 2,000 प्रतिमाह, वहीं इंटर के टॉप 5 छात्र (2025 से लागू) को 1,500 प्रतिमाह की जगह अब 2,500 प्रतिमाह भुगतान किए जाएंगे.

छात्रों के लिए बढ़ा सम्मान और प्रोत्साहन

बिहार बोर्ड की ओर से यह फैसला छात्रों को पढ़ाई के प्रति और अधिक प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया है. बोर्ड के इस फैसले से टॉपर्स को आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों का व्यापक स्तर पर सम्मान मिलेगा.

इसे भी पढें:-यूपी की पुरानी कोठी और हवेलियां अब नहीं बनेंगी खंडहर, पर्यटन विभाग जल्‍द ला रहा हेरिटेज पर्यटन नीति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *