Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच घमासान, दिल्‍ली आने पर अड़े किसान; छोड़े गए आंसू गैस के गोले

Farmer Protest: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हुए हैं. वो लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली कूच करने की मांग कर रहे है. ऐसे में आज एक बार फिर उन्‍होंने ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच कर गया.

हालांकि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षाकर्मी भरी अलर्ट मोड में है. इस दौरान उन्‍होंनें किसानों को रोके के लिए शंभू बॉर्डर पर कंटीले तार लगाए हैं. साथ ही सड़कों पर भी कीलें लगाई गई हैं. इतना ही नहीं, मोटी-मोटी पत्थर की दीवारें बनाई गई हैं, जिसे एक ड्रोन वीडियो सामने आया है. इसी बीच शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच घमासान मचा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने किसानों को आगे बढने से रोकने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं.

दिल्‍ली जानें की दें गारंटी, तो…

वहीं, शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने कहा कि पुलिस पहचान पत्र मांग रही है,लेकिन उन्हें गारंटी देनी चाहिए कि वे हमें दिल्ली जाने देंगे. दिल्ली जाने की अनुमति नहीं है फिर हम पहचान पत्र क्यों दें? उन्‍होंने कहा कि यदि वे हमें दिल्ली जाने देंगे तो हम पहचान पत्र देंगे.’

300वें दिन भी अड़ी है केंद्र सरकार

इसी बीच ए‍क अन्‍य किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का विरोध 300वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन केद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है. ऐसे में हमने भी एक और बड़ी घोषणा की कि हम पंजाब में बीजेपी नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे. उन्‍होंने कहा कि  हमें यकीन नहीं है लेकिन हमने सुना है कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अमृतसर जा रहे हैं. ऐसे में हम पंजाब के किसानों से राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हैं.

इसे भी पढें:- Bihar Board: बिहार बोर्ड ने दी खुशखबरी, 10वीं,12वीं के टॉपर्स को मिलने वाली प्रोत्‍साहन राशि हुई दोगुनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *