Weather: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ ठंड की शुरुआत हो गई है. ऐसे में मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ने और अत्यधिक ठंड होने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 50 से अधिक जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को अयोध्या, बरेली, झांसी, गोरखपुर, बलिया और बहराइच आदि जिले सर्द हवाओं संग शीतलहर की चपेट में रहे.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की मानें तो ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से शीतलहर के अगले तीन से चार दिन तक चलने और पारे में अभी और गिरावट के आसार हैं.
इन इलाकों में है पाला पड़ने की संभावना
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, अमेठी, सुल्तानपुर अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में पाला पड़ने के आसार है.
अयोध्या में रहा न्यूनतम तापमान
हालांकि बृहस्पतिवार को उरई में सर्वाधिक 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. जबकि वाराणसी में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और प्रयागराज में 26.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं, बात करें न्यूनतम तापमान की बात तो अयोध्या में सबसे कम 3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बरेली में 5.2 डिग्री और इटावा में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
इसे भी पढें:-आज संगम नगरी पहुंचेगें पीएम मोदी,महाकुंभ के लिए करेंगे गंगा पूजन, खोलेंगे सौगातों का पिटारा