PM Modi In Prayagraj: पीएम मोदी ने प्रयाराज में विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी संगम पर मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद अक्षयवट का दर्शन करने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने मत्था टेकने के बाद अक्षय वट की परिक्रमा की. इसके बाद वो संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर पहुंचने वाले हैं.
हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का किया अवलोकन
श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर में पहुंचकर पीएम मोदी ने हनुमान मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के मॉडल का अवलोकन किया. इस दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के वीसी ने पीएम को परियोजना के बारे में विस्तार से बताया.
इसे भी पढें:-यूपी के 50 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी पाला गिरने की चेतावनी