Prediction 2025: शनि देव को जहां न्याय का देवता माना जाता है, वहीं, बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. ऐसे में ये दोनों ग्रह जनवरी 2025 में एक ऐसा योग (त्रि-एकादश योग) बनाने जा रहे हैं, जिससे नए साल में कुछ राशियों को लाभ प्राप्त हो सकता है. बता दें कि यह योग 30 साल बाद बन रहा है. ऐसे में चलिए जानते है कि वो कौन कौन सी भाग्यशाली राशियां है, जिनकी साल 2025 की शुरुआत काफी शानदार होने वाली है.
Prediction 2025: शनि-बुध का यह इन राशियों पहुंचाएगा फायदा
मेष राशि
बुध और शनि के इस योग से आपको सामाजिक और पारिवारिक जीवन में अनुकूल परिवर्तन देखने को मिलेंगे. धार्मिक क्रियाकलापों में आप हिस्सा लेंगे, इसके साथ ही आपके ज्ञान में भी वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है. धन लाभ के भी योग हैं. विद्यार्थियों के लिए भी समय बेहद अनुकूल साबित होगा, बुध आपके तार्किक क्षमता को बढ़ाएंगे. खासकर इस राशि के वो विद्यार्थी जो विज्ञान, गणित जैसे विषयों का अध्ययन कर रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी. इसके साथ ही सरकारी क्षेत्रों से भी इस राशि वालों को लाभ प्राप्त हो सकता है.
मकर राशि
त्रि-एकादश योग के बनने से इस राशि के कारोबारियों को विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. आपकी जो योजनाएं बीते साल में पूरी नहीं हो पायी थीं वो नए साल में पूरी होंगी. माता-पिता का भी इस साल आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. वहीं, नौकरीपेशा लोग भी कार्यक्षेत्र में अच्छे बदलाव देख सकते हैं. पैतृक संपत्ति को लेकर अगर कोई विवाद घर में चल रहा था, तो वो भी सुलझ सकता है. इसके अलावा शनि के प्रभाव से आध्यात्मिक गतिविधियों में भी इस राशि के जातक हिस्सा ले सकते हैं. यात्राएं करने का भी इस राशि के जातकों को मौका मिलेगा और यात्राएं फायदेमंद भी साबित होंगी. सामाजिक स्तर पर आपके नए और अच्छे दोस्त इस दौरान बन सकते हैं.
कुंभ राशि
शनि के स्वामित्व वाली कुंभ राशिवालों को इस योग का सबसे अधिक लाभी मिलेगा. आपके रुके हुए कार्य 2025 के शुरुआती महीनों में पूरे हो सकते हैं. आपके काम की तारीफ होगी, साथ ही कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं. धन प्राप्ति के नए स्रोत भी कुंभ राशि के जातकों को नए साल में मिल सकते हैं. वहीं, नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है. मानसिक रूप से आप खुद को सशक्त पाएंगे और शारीरिक रूप से भी फिट रहेंगे. वहीं, विद्यार्थी भी शिक्षा क्षेत्र में ऊंचाइयों को छू सकते हैं. घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं, और इनमें हिस्सा लेकर आप खुद को तरोताजा करेंगे.
इसे भी पढें:- ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में बनें पहले भारतीय गेंदबाज