Jasprit Bumrah Wickets In Australia: जसप्रीत बुमराह भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने कई बार अपने दम पर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला है और जीत दिलाई है, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसी कर दिखाया है, जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है.
बता दें कि भारतीय तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैंच में नौ विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. ऐसे में अब वो कपिल देव सहित सभी भारतीय गेंदबाजों को पीछे कर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं. वहीं, पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 8 विकेट लेकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में हासिल किए 53 विकेट
हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए. ऐसे में बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया में अब 53 टेस्ट विकेट हो गए हैं. जबकि कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 51 विकेट हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
- जसप्रीत बुमराह- 53 विकेट
- कपिल देव- 51 विकेट
- अनिल कुंबले- 49 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 40 विकेट
- बिशन सिंह बेदी- 35 विकेट
भारतीय टीम को मिला 275 रनों का टारगेट
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में किसी तरह 260 रन बनाकर फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही. ऐसे में पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 185 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी के साथ रन बनाने की कोशिश, जिससे बाद कप्तान पैट कमिंस ने 89 रनों पर पारी घोषित करने का फैसला किया. इस तरह से टीम इंडिया को 275 रनों का टारगेट मिला.
इसे भी पढें:- Parliament Session 2024: अंबेडकर मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित