IAF Agniveervayu: एयरफोर्स में अग्निवीरवायु के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से शुरू हो रहा आवेदन

IAF Agniveervayu: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीरवायु के पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए 7 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जो 27 जनवरी तक जारी रहेगा. ऐसे में इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इसके आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस? 

बता दें कि इस भर्ती प्रकिया में तीन चरण शामिल हैं- चरण I, चरण II और चरण III. ऐसे में जो कैंडिडेट्स पहले चरण में सफलता प्राप्‍त करेंगे उन्‍हें दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे. वहीं, दूसरे चरण में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले उम्मीदवारों तीसरे चरण में शामिल होंगे. 

महत्‍वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 7 जनवरी 2025

रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तारीख: 27 जनवरी 2025

IAF Agniveervayu Recruitment: कैसे कर सकेंगे आवेदन? 
  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा. 
  • यहां होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें. 
  • इतना करने के बाद एप्लीकेशन के लिए आगे बढ़ेंगे और आवेदन पत्र को भरें. 
  • आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें. 
  • इसके बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पृष्ठ का एक प्रिंटआउट ले लें.

इसे भी पढें:-Namo Bharat Train: अब ‘नमो भारत’ ट्रेन से सफर करना होगा आसान, टिकट पर मिलेगा 10 प्रतिशत की छूट

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *