Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में स्थित राममंदिर के पुजारी अब पीतांबरी धारण कर रामलला की नित्य पूजा-अर्चना करेंगे. दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है, जिसके तहत पुजारी पीली चौबंदी व सफेद धोती धारण करेंगे. पुजारियों के लिए यह ड्रेस कोड 25 दिसंबर से ही लागू कर दिया गया है. वहीं, ट्रस्ट द्वारा सभी पुजारियों को दो-दो सेट ड्रेस उपलब्ध करवाई गई है.
पुजारियों के फोन इस्तेमाल पर भी रोक
बता दें कि राममंदिर में कुल 14 पुजारी कार्यरत हैं, जिसमें मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास है. वहीं, ड्रेस कोड लागू करने से पहले ही पुजारियों के मल्टीमीडिया फोन इस्तेमाल करने पर रोक लगाया जा चुका है. दरअसल अब तक सभी पुजारियों के लिए अब ड्रेसकोड भी लागू कर दिया गया है. ऐसे में पुजारी अलग-अलग ड्रेस में ही आते थे.
दो ग्रुपों में बाटी गई पुजारियों की जिम्मेदारी
ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए 14 पुजारियों की ड्यूटी सात-सात पुजारियों को दो ग्रुप में बांटकर लगाई गई है. ऐसे में सुबह की पाली के लिए सात व दोपहर से लेकर शाम तक की पाली के लिए सात पुजारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इन सभी पुजारियों को राममंदिर के अलावा कुबेर टीला स्थित शिवालय व हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना करनी होती है.
इसे भी पढे:-पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा, सभी पारंपरिक जगहों पर आधा झुका रहेगा झंडा