महाकुंभ है सनातन के गौरव का महाकुंभ, एफएम चैनल कुंभवाणी के शुभारंभ कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सर्किट हाउस में महाकुंभ के अवसर पर प्रसार भारती के एफएम चैनल कुंभवाणी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्‍होंने चैनल के के सफल होने की आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न केवल लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुंभ को दूरदराज के उन गावों तक भी पहुंचे जहां के लोग चाहकर भी यहा नहीं पहुंच पाते है.

कुंभ से मिट जाता है जाति का भेद

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि महाकुंभ सनातन के गौरव का महाकुंभ है…जो लोग लोगों को जातियों में बांटना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि कुंभ से जाति का भेद मिट जाता है,” पंथ और लिंग… दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं… इससे लोगों की आस्था बढ़ेगी. दूर दराज के गावों में रहने वालों के लिए इसका सजीव प्रसारण किया जाएगा, जिससे उनको भी सनातन गौरव के इस महासमागम को जानने, सुनने और आने वाली पीढ़ी को बताने का अवसर प्राप्त होगा. 

लोगों में सच्ची श्रद्धा का भाव जगाने में महत्वपूर्ण होगी भूमिका

सीएम ने कुंभवाणी चैनल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय व प्रसार भारती को भी धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा कि दुनिया के लोगों का यहा पर आगमन शुरू हो चुका है. वो यहां आस्था की डुबकी लगाकर आध्यात्म की गहराइयों को समझने का प्रयास करना चाहते हैं, जो एक अद्भुत क्षण है और इस अद्भुत क्षण को प्रसार भारती ने कुंभवाणी के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है. उनहोंने कहा कि जब भी हम सनातन धर्म के इस गौरव को पूरी ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाएंगे तो यह मानकर चलिए कि आमजन के मन में इसके प्रति सच्ची श्रद्धा का भाव होगा.

इसे भी पढें:-

‘राजनीति में मिशन लेकर आएं महात्वाकांक्षा नहीं’ अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने दी युवाओं को सीख

  





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *