PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू था, जिसे जोरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने लिया है. उन्होंने गुरुवार को इस पॉडकास्ट का ट्रेलर लांच किया. इस दौरान उन्होंने रजनीति में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए. साथ ही उन्हें इसमें अपना मिशन लेकर आना चाहिए ना कि महत्वाकांक्षा.
पीएम मोदी ने कहा…
प्रधानमंत्री ने अपने पहले पॉडकास्ट इंटरव्यू में बतौर पीएम अपने कार्यकाल, दुनिया के वर्तमान हालात और अपने व्यक्तिगत द्रष्टिकोण के साथ ही भारत के रुख और युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि ये मेरा पहला पॉडकास्ट है, पता नहीं जनता को ये पसंद आएगा या नहीं.
मुझसे भी हुईं है गलतियां: पीएम
वहीं, आज के समय में यदि कोई युवा राजनीति में आना चाहे तो उसमें क्या गुण होने चाहिए को लेकर उनसे सवाल किया गया तो इसपर पीएम ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिये. युवाओं को राजनीति में मिशन लेकर आना चाहिए एंबिशन लेकर नहीं. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था, जिसमें मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं, ऐसा नहीं है कि गलतियां नहीं होती. सबसे होती हैं, मुझसे भी हुईं है. मैं कोई देवता नहीं हूं.
हम शांति का पक्षधर है, तटस्थ नहीं….
वहीं, दुनियाभर में जारी युद्ध को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस स्थिति में मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि हम तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति का पक्षधर है. उन्होंने आगे अपने कार्यकाल से जुड़े सवालों पर भी बात की. पीएम ने बताया कि पहले कार्यकाल में मुझे जनता समझने की कोशिश कर रही थी और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल