IMD Weather Alert: दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. रात को हुई बारिश की वजह से जाती हुई सर्दी फिर से वापस लौट आई है. बता दें कि बुधवार की रात हुई बारिश के वजह से दिल्ली में गुरुवार की सुबह 5:30 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही. इसी बीच मौसम विभाग ने अभी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में गुरूवार को भी बारिश हो सकती है. वहीं, घने कोहरे और आसमान में बादल छाये रहने की भी संभावना जताई है. वहीं, सुबह के समय हल्की बारिश जबकि शाम या रात के वक्त हल्की धुंध दिख सकती है.
सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन
हालांकि दिल्ली में बुधवार को जनवरी में इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया, जबकि इससे पहले 19 जनवरी को तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया था. बुधवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से 1.8 डिग्री गर्म रहा, जबकि हवा में नमी का स्तर 55 से 100 प्रतिशत रहा.
कितना रहेगा तापमान?
वहीं, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 28 जनवरी तक तापमान में कोई खास उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा. इस दौरान मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री तक रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दौरान एक से दो दिनों तक पूरे उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि, इसके बाद ठंड बढ़ेगी. 24 जनवरी से जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होगा तो तापमान गिरना शुरू होगा. साथ ही कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के अलावा, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, और उत्तरी राजस्थान में भी आज बारिश हो सकती है. जबकि, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा.