IAF Plane Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, धूं-धूंकर जलने लगा विमान

IAF Plane Crash: मध्‍य-प्रदेश की शिवपरी जिले में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है. आज, गुरुवार को बहरेटा सानी गांव के पास लड़ाकू विमान क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में प्‍लेन के दोनों पायलट घायल हुए हैं. हादसे के बाद की जो तस्‍वीरें सामने आई है उसमें दिख रहा है कि एक घायल पायलट अपने साथियों को फोन पर हादसे की जानकारी दे रहें हैं. एयरफोर्स का मिराज-2000 ट्रेनर प्‍लेन क्रैश हुआ है. हादसे के बाद फाइटर जेट के धूं-धूं कर जलने का वीडियो सामने आया है.

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, वायुसेना का मिराज 2000 लड़ाकू विमान गुरुवार को 2 बजकर 20 मिनट के करीब क्रैश हुआ है. विमान शिवपुरी के करैरा तहसील के सुनारी थाना क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास क्रैश हुआ है.  हालांकि विमान के क्रैश होने की वजह का पता नहीं चल पाया है. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि ट्विन सीटर मिराज उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें :- Weather Update: उत्‍तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन राज्‍यों में बारिश के आसार   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *