UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया. साथ ही परिसर में विभिन्न भित्तिचित्रों का भी अनावरण किया गया. विधानसभा को हाईटेक और अधिक कलात्मक बनाने के क्रम में इस कार्य को पूरा किया गया है.
बता दें कि नव निर्मित भित्तिचित्रों में भारत की ऐतिहासिक घटनाओं और राजनीतिक व्यवस्था को उकेरा गया है, जिसमें गीता के विभिन्न प्रसंग भी दर्शाए गए हैं. ऐसे में अब विधानसभा भवन और भी अधिक भव्य और आकर्षक दिखने लगा है.
हाईटेक और कलात्मक रूप से सुदृढ़ हो रही विधानसभा
दरअसल पहले लकड़ी का गेट हुआ करता था, जिसे अब अत्याधुनिक और नक्काशीदार स्टील के मजबूत गेट से बदल दिया गया है. विधानसभा अब हाईटेक और कलात्मक रूप से सुदृढ़ हो रही है. लगातार इसके सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण के लिए कार्य किए जा रहे है. साथ ही इसे तकनीकी रूप से उन्नत करने के साथ-साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इसे भी पढें:- दिल्ली में 20 फरवरी को होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह