Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि दौसा की श्यालावास जेल में बंद कैदी ने देर रात दो बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल को मारने की धमकी दी.
इस मामले में जानकारी देते हुए आईजी जयपुर रेंज अनिल टांक ने बताया कि रात को एक फोन जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास आया था, जिसमें कहा गया कि वह सीएम को मार देगा, जिसके बाद पुलिस तुरंत काल के आधार पर उसकी लोकेशन निकाली तो वह दौसा जेल की निकली.
जेल में मिले नौ मोबाइल
धमकी देने वाले के लोकेशन का पता चलते ही दौसा पुलिस और जयपुर पुलिस की टीम ने सर्च किया और दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को डिटेन किया. पुलिस के मुताबिक, यहां विशिष्ट केंद्रीय कारागृह में पुलिस को 9 और मोबाइल मिले हैं. वहीं, पूछताछ में कैदी ने फोन पर धमकी देने की बात स्वीकार भी की है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
बेहोशी में आरोपी ने दी धमकी
आईजी जयपुर रेंज अनिल टांक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कैदी ने बताया कि किसी दवा को खाने के बाद उसे होश नहीं रहता, और उसने ये फोप भी वो दवा खाने के बाद ही किया था, हालांकि पुलिस उसके जवाबों से संतुष्ट नहीं है, इसलिए उससे फिर से पूछताछ की जाएगी.
वहीं, दूसरी ओर दौसा एसपी रंजीता शर्मा का कहना जेल से 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं. ऐसे में दौसा पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस दौरान सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर जेल में इतनी बड़ी मात्रा में मोबाइल पहुंचे कैसे?
इसे भी पढें:- आज पीएम मोदी से मिलेंगी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, महिला सम्मान योजना को लेकर भी होगी अहम बैठक