Sensex Opening Bell: पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. ऐसे में आज एक बार फिर मार्केट में गिरावट के साथ लाल निशान में ही कारोबार की शुरूआत हुई. हालांकि, आज बाजार ने मामूली गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 14.11 अंकों की गिरावट के साथ 74,440.30 अंकों पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 36.9 अंकों की गिरावट के साथ 22,516.45 अंकों पर खुला.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढ़ाव
मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 13 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुला. ऐसे ही निफ्टी 50 की भी 50 में से 25 कंपनी के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 24 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले जबकि एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुला.
इसके अलावा, आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: मंगलवार को नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानिए आपके शहर में क्या है भाव