Delhi Assembly: विधानसभा में सबसे पहले पेश होगी शराब घोटाले से जुड़ी CAG की रिपोर्ट, AAP के 11 MLA सस्पेंड

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. ऐसे में आज सदन में CAG की 14 रिपोर्ट पेश होनी थी, लेकिन अब उसमे से केवल एक ही रिपोर्ट पेश होगी और वो शराब घोटाला वाली रिपोर्ट हो सकती है. उसके बाद हो सकता है कि दूसरे दिन डीटीसी बसों को लेकर कैग की दूसरी रिपोर्ट पेश की जाए. हालांकि आज सदन में कैग के रिपोर्ट पेश होने के बाद सदन में हंगामा हो सकता है.

वहीं, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर सीएजी की रिपोर्ट में वित्तीय घाटे का गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि 2015-16 से 2021-22 तक, डीटीसी का संचयी घाटा 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 60,750 करोड़ रुपये हो गया. इसका प्रमुख कारण पुराना बेड़ा था, 45 प्रतिशत बसें पुरानी हो चुकी थीं और उनके खराब होने का खतरा था, जिसके परिणामस्वरूप बेड़े का उपयोग कम हो रहा था.

विधानसभा में होने वाले कार्यो की सूची

विधानसभा में उपराज्यपाल का अभिभाषण
यमुना की सफाई के लिए विशेष योजना बनेगी.
दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाएंगे.
दिल्ली में आयुष्मान योजना होगी लागू.
गरीबों को 500 रुपये में गैसे सिलेंडर उपलब्ध होगा.
वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन राशि 2500 रुपये की जाएगी.
कल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं होंगी.
झुग्गी बस्तियों में बनेंगे अटल कैंटीन.
दिल्ली की 100 दिनों की योजना तैयार.
विधानसभा में हंगामा, आप के 11 आम आदमी के विधायक किए गए सस्पेंड.
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा.
आज सदन में सबसे पहले शराब घोटाले से जुड़ी CAG की रिपोर्ट होगी पेश.

यह भी पढ़ें:Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, जानें सेंसेक्‍स–निफ्टी का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *